चम्पावत, अगस्त 30 -- टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर में हॉकी प्रतियोगिता हुई। फाइनल मुकाबले में टनकपुर ने चम्पावत को शिकस्त दी। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। खेल विभाग ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय अंडर-17 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया। फाइनल मुकाबला टनकपुर और चम्पावत के मध्य खेला गया। टनकपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चम्पावत की टीम को 5-1 से शिकस्त दी। टनकपुर क अंशु ने दो, दिव्यांशु ऋतिक, ऋषभ ने एक-एक गोल किया। जबकि चम्पावत के कुलदीप ने एकमात्र गोल किया। निर्णायक सतीश जोशी, विकाश जोशी, ललित और प्रिया रहे। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। यहां स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, गौरव खोलिया, चंद्रशेखर ओली, रचित वल्दिया, संजय साह, अंबा दत्त पंत, प्...