हरिद्वार, फरवरी 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत गुरुवार को हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वर्ग में झारखंड और मणिपुर के बीच खेले गए मैच में झारखंड की टीम ने 7-0 के बड़े स्कोर से विजय प्राप्त की। मैच में झारखंड की तरफ से रोशनी और प्रमोदनी ने 2-2 गोल और अलबेला रानी, दीप्ति, संजना ने 1-1 गोल दागे। गुरुवार को राष्ट्रीय खेलों के तहत वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीसरे दिन हॉकी मैचों का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरुंग ने किया। इस दौरान महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल और हरियाणा के बीच खेले गए मैच में पश्चिम बंगाल की टीम ने 2-0 के स्कोर से जीत हासिल की। पश्चिम बंगाल की तरफ से अंजना और सुष्मिता ने 1-1 गोल किया। मध्य प्रदेश और उड़ीसा के बीच खेला गया। मैच में मध्य प्रदेश की टीम 3-2 के से विजय रही। मैच में मध्य...