मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- गोरौल। राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी नालंदा के खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में गोरौल के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पटना की टीम को हराकर वैशाली की टीम ने अंडर 14 का कप जीतकर इतिहास रच दिया। इसी प्रकार अंडर 19 वर्ग में नालंदा और वैशाली की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें वैशाली की टीम उपविजेता रही। राज्यस्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम के कोच अभय कुमार, सचिव शशि कुमार राणा, कप्तान सुजीत कुमार, आयुष राज सहित अक्षय, उज्ज्वल, सोनू, रोबिन राठौर, राघवेंद्र, आयुष सहित सभी खिलाड़ियों का गुरुवार को गृह मैदान पर स्वागत किया गया। प्रमुख मुन्ना कुमार, नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद धनवती देवी, संसद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह,...