कानपुर, फरवरी 25 -- कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता चल रही है। स्पर्धा के दूसरे दिन मंगलवार को पांच मैच खेले गए। पहले मैच में इटावा ने चित्रकूट को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में सहारनपुर ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए कानपुर देहात को 13-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में बांदा ने फर्रुखाबाद को 7-3 से पराजित किया। चौथे मैच में बरेली ने रोमांचक मुकाबले में हमीरपुर को 1-0 से हराया। पांचवें मैच में मेजबान कानपुर नगर ने इटावा की टीम को 13-0 से करारी शिकस्त दी। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक, डॉ. चंदन अग्रवाल व आरएसओ विजय कुमार ने किया। डॉ. चंदन अग्रवाल ने उदीयमान निर्धन खिलाड़ियों को पैंट-शर्ट व जूते भेंट किए। वहीं, कानपुर नगर के हॉकी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए 50...