सिमडेगा, मार्च 6 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। स्व विशप जोसेफ मिंज मेमोरियल 23 वीं धर्म प्रांतीय बालक उवि हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 24 मार्च से शुरु होगा। प्रतियोगिता का समापन 27 मार्च को होगा। प्रतियोगिता रेंगारिह हाई स्कूल मैदान में होगा। फा दमासियुस खेस ने बताया कि कक्षा छह से नवीं के छात्र प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। विशेष जानकारी के लिए मोबाईल न 8084011083 एंव खेल शिक्षक मियूस डुंगडुंग मोबाईल न 9955481810 पर सम्पर्क किया जा सकता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...