सिमडेगा, सितम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 20 वी मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप में बुधवार को नौ मेच खेले गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि संत अन्ना स्कूल सामटोली बी, बोंदोजरा, आदिवासी कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज ए, कुड़पानी, सिमडेगा, एसटीसी सिमडेगा, डोंगा टोली कोचेडेगा, डे बोर्डिंग टैसर और डिफेंस क्लॉनी की टीम जीत हासिल किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, फ्लेबियस तिर्की, करिश्मा परवार, रोहित बेसरा, सुजीत एक्का, बिनोद कुल्लू, मनसुख आदि सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...