अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर। हॉकी इंडिया के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत जिले में भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को जिले में हॉकी मैच आयोजित होंगे। जिला हॉकी संघ के सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि जिला हाकी संघ की ओर से पुरुष और महिला टीमों के मैच होंगे, जिसमें युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रासरूट स्तर पर यह उत्सव खेल को बढ़ावा देगा। सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, विजेता टीम को स्पोर्ट्स किट और मेडल, उप विजेता को स्पोर्ट्स किट प्रदान किया जाएगा। हाकी संघ की तरफ से प्रतियोगिता कटहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...