गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जिला स्तरीय सीनियर महिला हॉकी ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर 10 खिलाड़ियों का चयन मंडलीय ट्रायल के लिए किया गया है। जिला उप क्रीडा अधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि जिले से महिमा वर्मा, प्रियंका शर्मा, वर्षा, यति चौहान, माही भाटी, जितिका यादव, मानसी, साक्षी, मुस्कान कुमारी और कशिश दीक्षित का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी 22 नवंबर को मेरठ में आयोजित मंडलीय ट्रायल में भाग लेकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...