सहरसा, अक्टूबर 6 -- सहरसा। राजगीर में मेजर ध्यानचंद अंडर 17 बालिका टीम को सहरसा के खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने रवाना किया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाना है और अपना बेहतर देना है। हॉकी टीम के साथ दल प्रबंधक रश्मि सोरेन, दल प्रशिक्षक राजू कुमार गए, और मौके पर उपस्थित प्रमोद कुमार झा, नीतीश कुमार,रविन्द्र कुमार मौजूद थे। वहीं खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में समस्तीपुर को 1-0 से हराकर मैच जीत लिया। मौके पर हॉकी के अध्यक्ष सुनील कुमार झा , एवं अन्य ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...