सिमडेगा, जून 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के लिए टीम चयन हेतू ट्रायल मैच 13 जून को एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में होगा। संघ के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि 15 से 19 जून तक जमशेदपुर में आयोजित चैंपियनशिप में हॉकी सिमडेगा की टीम भाग लेगी। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल 13 जून को शाम चार बजे से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगी। चयन ट्रायल में जिले के वे पुरुष हॉकी खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनका जन्म 01 जनवरी 2009 को या उसके बाद हुई है। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, नगर निगम या पंचायत द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...