आगरा, अगस्त 31 -- दादा ध्यानचंद के जन्मदिन पर रविवार को तीन हॉकी मैच हुए। मुख्य अतिथि एडीएम अजय नारायण सिंह व पैरालंपिक खिलाड़ी यश कुमार रहे। पहले मैच में वेटरन हॉकी ने वर्कशॉप आगरा को 6- 4 से, दूसरे मैच में वेटरंस ने स्टेडियम इलेवन को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में महिला वर्ग की टीम 1-0 से विजेता बनी। आयोजन आगरा हॉकी संघ द्वारा किया गया था। वरिष्ठ कोच अमिताभ गौतम, संघ के सचिव संजय गौतम व वरिष्ठ खिलाड़ी शाहिद अंसारी ने बच्चों को प्रेरित किया और खेल के टिप्स दिए। आरएसओ संजय शर्मा भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...