हरिद्वार, फरवरी 3 -- हरिद्वार में हो रहे नेशनल गेम्स में हॉकी के मुकाबले आज मंगलवार से शुरू होंगे। इसमें उत्तराखंड की महिलाओं का पहला मैच और झारखंड से होगा, जबकि पुरुषों का पहला मैच उत्तर प्रदेश के साथ होगा। हॉकी टूर्नामेंट रविवार से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। इसमें फाइनल मैच भी इसी दिन खेला जाएगा। इस दौरान 11 फरवरी को रेस्ट दिया गया है, ताकि खिलाड़ियों को आराम मिल सके। उत्तराखंड टीम के लिए यह एक बड़ा मौका है, क्योंकि वे अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। झारखंड और उत्तर प्रदेश की टीमें भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...