हरिद्वार, फरवरी 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। 38 वें राष्ट्रीय खेल के तहत महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश का सामना हरियाणा से होगा। बुधवार को महिला वर्ग के सेमी फाइनल मैचों में मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। साथ ही हरियाणा ने झारखंड की हराकर मैच जीता। वहीं हॉकी पुरुष वर्ग का फाइनल मैच महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा। बुधवार को वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों के तहत हॉकी महिला वर्ग का सेमी फाइनल मैच मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच 1-1 से बराबरी पर छूटा। इसके बाद मध्य प्रदेश ने शूटआउट में 4-1 के स्कोर से मैच जीत लिया। महिला वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मैच हरियाणा और झारखंड के बीच खेला गया। मैच हरियाणा ने 2-1 के स्कोर से जीता। वहीं...