हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हॉकी और तैराकी प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम गठन के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। सोमवार को कुमाऊं के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ मैदान में विभिन्न जिलों के सरकारी विभागों में कार्यरत 29 पुरुष और 23 महिला हॉकी खिलाड़ियों ने भाग लिया। उप निदेशक (खेल) रशिका सिद्दीकी ने बताया कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता के साथ-साथ राष्ट्रीय जूनियर और सब-जूनियर हॉकी प्रतियोगिताएं भी गौलापार में आयोजित करने के प्रयास चल रहे हैं। चयन प्रक्रिया में राज्य स्तरीय चयन समिति में उप निदेशक (खेल) रशिका सिद्दीकी, कोच गोविंद लटवाल, महिमा नेगी, हर्षदीप नेगी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तैराकी ट्रायल में 47 खिलाड़ियों ने लिया ...