बलरामपुर, जनवरी 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। 69वीं प्रदेशीय विद्यालय हॉकी अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में नेशनल स्पोर्ट्स सोसाइटी बलरामपुर के होनहार खिलाड़ी प्रज्ज्वल गुप्ता का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 27 जनवरी से झारखंड के रांची में आयोजित होगी, जिसमें प्रज्ज्वल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। नेशनल स्पोर्ट्स सोसाइटी के कोच तौहीद अज़दी ने बताया कि प्रज्ज्वल पिछले तीन वर्षों से लगातार हॉकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। वह एक कुशल खिलाड़ी होने के साथ-साथ प्रतिभावान छात्र भी हैं। प्रज्ज्वल के चयन को जिले के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। उनकी इस सफलता पर परिजनों ने खुशी जताते हुए कोच को श्रेय दिया है। वहीं उप क्रीड़ाधिकारी कमाल अहमद ने प्रज्ज्वल को शु...