वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में लालबहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान (एलबीएस) ने विवेक हॉकी एकेडमी को 3-0 से हरा दिया। एलबीएस की टीम शुरू से ही हावी रही। खेल के 10वें मिनट में सोनम सिंह के पास पर तनु यादव ने गोलकर एलबीएस को 1-0 से बढ़त दिला दी। 14वें मिनट में सृष्टि पटेल के पास पर तनु यादव ने शानदार गोल कर एलबीएस को 2-0 की से बढ़त दिला दी। 35वें मिनट में सोनल सिंह ने एकल प्रयास से गोल कर एलबीएस को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी। यही बढ़त अंत तक कायम रही। इसके पहले सेमीफाइनल में एलबीएस ने ग्रामीण स्कूल को 2-0 से तथा विवेक एकेडमी ने सिगरा स्टेडियम को टाई ब्रेकर को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मुख्य...