काशीपुर, अक्टूबर 27 -- काशीपुर। स्व. श्री अमरपाल सिंह यादव की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 16-9 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मुकाबले हुए। ऊधमसिंह नगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार को 3-0 से पराजित कर चैंपियनशिप जीत ली। सोमवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला हरिद्वार और पौड़ी के बीच खेला गया। इसमें हरिद्वार ने 4-1 से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के बीच खेला गया। ऊधमसिंह नगर ने 2-1 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सुशील शर्मा रहे। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए जनपद पौड़ी और जनपद नैनीताल के बीच मैच खेला गया, जिसमें जनपद पौड़ी गढ़वाल ने 1-0 से करीबी जीत हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फा...