लखनऊ, नवम्बर 11 -- दाऊदपुर के पास रविवार को जंगल किनारे बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने साइकिल से जा रहे अखबार के हॉकर को घेरकर रोक लिया और पिटाई करते हुए उसका मोबाइल व नकदी लूट ली। राहगीरों को आता देख बदमाश भाग निकले। पीड़ित ने रिश्तेदार के साथ मंगलवार को निगोहां थाने पहुंच मुकदमा दर्ज कराया है। सिंसेंडी निवासी अमरेश कुमार के मुताबिक रविवार तीन बजे वह गौतमखेड़ा गांव से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इस बीच निगोहां इलाके में दाऊदपुर पेट्रोल पंप से आगे जंगल किनारे उन्हें बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर रोक लिया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन और कुछ नगदी लूट ली। घटना के बाद राहगीरों को आता देखकर बदमाश जंगल की ओर भाग निकले। इस दौरान राहगीरों को आता देख दोनों बदमाश जंगल की ओर भाग निकले। हॉकर ने सोमवार को रिश्तेदार को पूर...