आगरा, नवम्बर 30 -- हैवलॉक मैथोडिस्ट चर्च में हैलो दिसंबर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फादर अर्पण ई जैकब ने बताया कि हेलो दिसंबर 30 नवंबर को मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की खुशी के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े कार्यक्रम हैवलॉक मेथोडिस्ट चर्च में ही होता है। शहर के अन्य चर्चों में प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े खुशी के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। आगरा शहर के अलावा मेरठ, अलीगढ़, टूंडला, हाथरस, फिरोजाबाद व अन्य जनपदों के चर्च के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रकार के कैरल्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चर्चों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी की टीमों ने अपनी-अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां से समा बांध दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज महेंद्रू, राजेश गोयल, ...