पलामू, नवम्बर 7 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को हैलोवीन सेलेब्रेशन-2025 का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। विद्यालय परिसर को बच्चों ने डरावनी और मज़ेदार सजावटों से सजे वातावरण का आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान ट्रिक और ट्रीट, कास्टूम परेड, पंपकिन आर्ट, फेश पेंटिंग, स्पूकी डांस आदि गतिविधियों में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक परिधानों से सबका ध्यान आकर्षित किया। कोई वीच, कोई घोस्ट और कोई सुपर हीरो बना था। सभी बच्चों ने स्पिरिट ऑफ फन लर्निंग का आनंद उठाया। विद्यालय की प्राचार्या रेबेका बर्मन ने विद्यार्थियों की सृजनशीलता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों की कल्पनाशक्ति, आत्म-अभिव्यक्ति और टीमवर्क की भावना को...