संभल, फरवरी 17 -- संभल। जनपद के ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लगातार कम हो रही है। शिक्षक अभिभावकों से संपर्क कर इसका कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है। कुछ शिक्षक तो बच्चों के घर तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां भी बच्चे नहीं मिल रहे हैं। 21 और 22 फरवरी को कक्षा-1 और 2 के छात्रों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट होना है। सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो रही है। बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के लिए मास्टर अभिभावकों को फोन कर बच्चों को स्कूल आने का कारण पूछ रहे हैं। लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। जबकि 21 और 22 फरवरी को कक्षा 1 और 2 के छात्रों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट होना है, लेकिन स्कूलों में कम उपस्थिति के चलते शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। कई बार समझाने और जागरू...