कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। हैलट पीजीआई का द्वितीय स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। प्राचार्य डॉ. संजय काला, प्रभारी डॉ. मनीष सिंह, डॉ. विनय सचान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई। प्राचार्य ने कहा कि हैलट पीजीआई मौजूदा समय में कानपुर व आसपास के कई जिलों के लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा रहा है। जटिल व गंभीर रोगों का इलाज विशेषज्ञों की ओर से किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसे और बेहतर व अत्याधुनिक बनाएंगे। डॉ. मनीष ने बताया कि साल 2025 में 1 लाख 31 हजार 273 मरीजों ने ओपीडी में इलाज कराया। आईपीडी में 39 हजार 391 मरीजों का इलाज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...