कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। हैलट इमरजेंसी के बाहर का रास्ता और चौड़ा होगा। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर को 10 फीट पीछे निर्माण होगा। इससे इमरजेंसी के बाहर का रास्ता दो मीटर और चौड़ा होगा। इससे एंबुलेंस और मरीजों को आवाजाही में सहूलियत होगी। मौजूदा समय में रास्ता साढ़े तीन मीटर है। उन्होंने बताया कि सर्जरी विभाग की गैलरी समेत कई स्थान को निष्पोज्य घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...