धनबाद, मई 3 -- धनबाद। हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल की ओर से छोटे बच्चों के लिए शनिवार को सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में अवस्थित स्विमिंग पूल में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। रंग बिरंगे स्विमिंग कॉस्ट्यूम में बच्चों ने पूल पार्टी का जमकर आनंद उठाया। बच्चों ने आज ब्लू है पानी-पानी समेत अन्य गाने पर मस्ती भी की। कैफेटेरिया में समर ड्रिंक एवं समर स्पेशल फ्रूट का लुत्फ उठाया। प्रधानाचार्य गीता सिंह ने ऐसे कार्यक्रमों को बच्चों के विकास के लिए नितांत आवश्यक बताया। मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे व शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...