जौनपुर, जनवरी 1 -- जौनपुर, संवाददाता। वर्ष 2025 की विदाई और 2026 की आगवानी को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। जौनपुर शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। आधी रात से ही मोबाइल में हैपी न्यू ईयर के मैसेज घनघनाने लगे। जगह जगह लोगों ने होटलों, रेस्तरां और ढाबों में इकठ्ठा होकर नए साल का जश्न मनाया। उधर, पुलिस ने नए साल के जश्न में कोई खनन न पैदा करने पाए इसके लिए पूरी रात चक्रमण की और सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए गए थे। नए साल से एक दिन पहले यानी 2025 के अंतिम दिन बुधवार को जौनपुर शहर के सद्भापना पुल के पास नाविकों ने अपनी नावों को सजा लिया। उन्होने कहा कि नए साल के दिन लोग नौकायन करते हैं। इसलिए हमारी तैयारी पूरी है। इसी तरह शाही पुल और शाही किला में भी पर्यटकों के लिए तैयारी की गई है। कुछ दुकानदारों ने भी बुधवा...