हाथरस, मई 18 -- हसायन: गांव हैदलपुर में आज भागवत कथा के सप्तम दिन भगवान कृष्ण व सुदामा मित्रता कि कथा सुनाई गई। आचार्य श्री रामवीर जी महाराज को नगर पंचायत हसायन सभासद अंकुर शर्मा काका के द्वारा माला, पटका व राधा कृष्ण कि छवी चित्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर यश कौशिक, गोविन्द, नारायण, कुलदीप, हिमांशु, कुलप्रताप, आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...