संभल, मई 16 -- जनपद के नखासा थाना क्षेत्र स्थित हैदरी तालाब में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने तालाब में एक महिला के शव को तैरता देखा। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। फौरन पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर थाना प्रभारी रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को बाहर निकलवाया और आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन दोपहर तक शव की पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जब तक पहचान नहीं हो जाती, कुछ भी निश्चित तौर पर कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...