गुमला, मई 21 -- चैनपुर प्रतिनिधि । चैनपुर थाना क्षेत्र के लोरम्बा खड़ियाटोली निवासी अभय किंडो के लापता होने से परिजन खासा परेशान हैं। परिजनों के अनुसार अभय 10 मई को रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद गया था। दो दिन काम करने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई। यह जानकारी हैदराबाद में रह रहे दोस्तों ने उसके परिजनों को दी। 13 मई को अभय हैदराबाद से घर लौटने के लिए निकला। वह ट्रेन से रायपुर तक सुरक्षित पहुंचा और गुमला के लिए शिवनाथ बस का टिकट भी लिया। रायपुर रेलवे और बस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में अभय को देखा गया। जिसमें वह बस में चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।परिजनों ने रायपुर जाकर खुद सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बस चालकों से बात की,लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह कहां उतरा। अभय के पिता और चाचा लगातार अ...