बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के देईसांड़ कस्बा निवासी धन्नालाल यादव का तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में संदिग्ध हाल में कमरे के छत की कुंडी से लटकता शव मिला था। चार दिन बाद उसका शव गांव पहुंच तो परिवार में कोहराम मच गया। सरयू नदी के बिड़हर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। धन्नालाल हैदराबाद स्थित प्रिया स्टील वर्क्स नामक कंपनी में काम करता था। मृतक की पत्नी शीला देवी ने बताया कि बीस दिन पूर्व वह गांव से हैदराबाद गए थे। परिजनों को आशंका है कि किसी ने मार कर लटका दिया। इसकी शिकायत तेलंगाना पुलिस से की गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...