लखनऊ, जुलाई 11 -- -कार्यक्रम में 150 से अधिक उद्योगपतियों, निर्यातकों, व्यापार सलाहकारों और व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया -टीम योगी ने उत्तर प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग के साथ बढ़ती व्यापारिक संभावनाओं का किया उल्लेख -यह रोड शो यूपीआईटीएस-2025 के लिए देशभर में जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा -अब बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित होंगे आगामी रोड शो हैदराबाद-लखनऊ- हिटी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो -2025 को लेकर योगी सरकार द्वारा आयोजित रोड शो श्रंखला के तहत शुक्रवार को हैदराबाद के एफटीसीसीआई में दूसरा रोड शो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक उद्योगपतियों, निर्यातकों, व्यापार सलाहकारों और व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया। यह रोड शो सितंबर में प्रस्तावित यूपीआईटीएस-2025 के लिए देशभर में जागरूकत...