दरभंगा, मई 24 -- दरभंगा। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा में आवासित बालिका वैष्णवी कुमारी का दत्तक ग्रहण डीएम राजीव रौशन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में हैदराबाद के दंपती को दिया। बताया गया कि उक्त दंपती बैंक में कार्यरत हैं। इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई प्रियंका कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रबंधक सह सामाजिक कार्यकर्ता, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा अर्चना कुमारी, उपस्थित थीं। दंपती को गत तीन अप्रैल को पालन-पोषण देखरेख में दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...