पलामू, अप्रैल 10 -- हैदरनगर। प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास समिति की बैठक 15 अप्रैल को होगी। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा ने लिखित सूचना जारी कर संबधित अधिकारी, प्रतिनिधि सहित पंचायत प्रतिनिधियों को ससमय भाग लेना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा एवं प्रगति की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने संबधित अधिकारी, प्रतिनिधियों से संबंधित विभागीय अद्यतन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...