पलामू, फरवरी 4 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर, नल जल एवं स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने के लिये जल सहिया के खाली पड़े पद व स्थानों पर चयन करने की प्रक्रिया तेज की गई है। नव पदस्थापित हैदरनगर के प्रखंड समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने बताया कि चापाकल व जलमीनार के जल की गुणवत्ता की रिपोर्ट को भी पारदर्शी बनाने पर काम जारी है। प्रखंड समन्वयक ने बताया कि ससमय डिजिटल रिपोर्टिंग संग्रहण को लेकर सभी जल सहियाओं को फाइव जी मोबाइल खरीदने के लिये उनके खाते में 12 हजार रुपये भेज दिया गया है। नये विकसित गांव कोरमा, कौरगढ के अलावा कबरा कला के लिये ग्रामसभा के माध्यम से जल सहिया का चयन करने का निर्देश संबंधित मुखिया को दिया गया है। उन्होंने कहा कि हैदरनगर प्रखंड के सभी गांव में स्वच्छता प्रबंधन के आयाम नाडेप, बर्मी कंपोस्ट, सो...