गौरीगंज, अप्रैल 19 -- संग्रामपुर। विकास खंड के तिवारीपुर गांव में सड़क के पास लगा हैंडपंप विगत कई महीनों से खराब है। जिससे ग्रामीण व राहगीर पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। तिवारीपुर गांव में सड़क के पास ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक हैंडपंप लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे हैण्डपंप लगा होने से लोग आते जाते पानी पीते थे। अब हैंडपंप खराब होने से गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। गांव में जलनिगम की टोंटी में भी पानी नहीं आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...