मथुरा, जुलाई 8 -- एसएसपी की पेशी में कार्यरत हैड कांस्टेबल की सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी। परिजन उसे उपचार को ले गये। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विभाग में शोक छा गया। हैड कांस्टेबल आशीष वर्मा (35) एसएसपी पेशी कार्यालय में कार्यरत थे। वह मूल रूप से सुहाग नगर, फिरोजाबाद के निवासी थे। सोमवार शाम वह कार्यालय से ड्यूटी के बाद पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पहुंचे। रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी। खून की उल्टी होने पर परिजन उन्हें उपचार को अस्पताल ले गये। चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...