मैनपुरी, नवम्बर 8 -- बरनाहल। मिशन शक्ति के तहत क्षेत्र के डालूपुर के दयानंद देव स्वामी इंटर कॉलेज में प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली ठगी व उत्पीड़न से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने हैकिंग, फेसिंग, डाटा चोरी व साइबर बुलिंग के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि हैकिंग में बिना अनुमति कंप्यूटर या डाटा में प्रवेश करना व फेसिंग में नकली वेबसाइट हो या ईमेल के जरिए निजी जानकारी चुराना शामिल है। उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व ऑनलाइन शिकायत पोर्टल के प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमाकांत यादव, आरक्षी कुसुम यादव, शशि, सत्येंद्र कुमार, ललित कुमार, शहाबुद्दीन, मोहम्मद जलील, जय...