सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- पिपराही। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिए टीमों के चयन हेतु प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने एसआईएच पोर्टल पर उपलब्ध समस्या कथनों के आधार पर अपने नवीन विचारों और क्रियान्वयन योजनाओं को प्रस्तुत किया। टीम का मूल्यांकन नवाचार, व्यवहारिकता, तकनीकी ज्ञान और टीम सहयोग जैसे विभिन्न मापदंडों पर किया गया। चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल तथा एआईसीटीई की एक प्रमुख पहल है। जो विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल्स में से एक है। यह मंच युवाओं को सरकार, उद्योग और समाज की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु नवाचारी समाधान प्रस्तुत करने का अवसर ...