चम्पावत, फरवरी 18 -- नगर के गैस गोदाम के पास हैंड पंप खराब होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल संस्थान से खराब हैंडपंप जल्द ठीक करने की मांग की है। स्थानीय निवसी भुवन चंद्र गहतोड़ी, मदन खोलिया, उमेश जोशी आदि ने बताया कि गैस गोदाम के पास का हैंडपंप करीब पांच दिनों से खराब पड़ा है। इस हैंड पंप से आसपास के लोग और राहगीरों की प्यास बुझती है। हैंड पंप खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि जल संस्थान की पेयजल लाइन में सप्ताह में मुश्किल से दो दिन पानी आता है। ऐसे में लोगों की प्यास बुझाने के लिए यह हैंड पंप काफी मददगार साबित होता है। लोगों ने जल संस्थान से जल्द खराब हैंड पंप को ठीक कराने की मांग की है। जल संस्थान के एई पवन बिष्ट ने बताया कि जल्द खराब हैंडपंप को ठीक करा दिया जाए...