नई दिल्ली, अगस्त 14 -- भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान हुई हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है। रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से इसलिए ड्रॉ के लिए हाथ नहीं मिलाया था, क्योंकि वे शतक के करीब थे। जब दोनों ने शतक पूरा कर लिया तो फिर ड्रॉ के लिए हाथ मिलाया था। जडेजा और सुंदर के इस कृत्य से स्टोक्स और इंग्लैंड के खिलाड़ी खुश नहीं थे। खिलाड़ियों के बीच मौखिक युद्ध भी कुछ देर चला, जो बाद में शांत हो गया। सुंदर ने अपनी आंखों के सामने इस घटना को होते देखा और अब सीरीज के खत्म होने के करीब एक सप्ताह बाद इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी खेल में आम हैं, खासकर जब बहुत कुछ दांव पर लगा हो। वॉशिंगटन सुंदर ने विजडन से बात करते हु...