हापुड़, फरवरी 18 -- हापुड़, पिलखुवा का हैंडलूम उद्योग सदियों पुराना है। यहां बनने वाले कपड़े न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किए जाते है। नगर के कारीगर और व्यापारी पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले टेक्सटाइल उत्पाद तैयार करते है। यहां के कपड़ों की मांग यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व के देशों में भी है। हालांकि एक्सपोर्ट हाउस की अनुपस्थिति के कारण उन्हें अपने उत्पादों को विदेशों में भेजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारी पिछले 21 वर्षों से लगातार एक्सपोर्ट हाउस की मांग कर रहे है। एक्सपोर्ट हाउस की स्थापना से न केवल उनके व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों और श्रमिकों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। व्यापारियों ने इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष कई बार अपनी मांग रखी है। उन्...