सहारनपुर, अगस्त 9 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को केएलजीएम इंटर कॉलेज नकुड़ और सरदार पटेल इंटर कॉलेज जंधेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय बालक एवं बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर मंडलीय टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आरएसओ राहुल चोपड़ा एवं केएलजीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गौरव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में विजयी एवं चयनित छात्र-छात्राएं 11 अगस्त को शामली के बाबू जवान सिंह इंटर कॉलेज, खंदरावली में आयोजित मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी, राजकुमार तोमर, सुबोध पुंडीर, कृष्ण कुमार...