रुद्रपुर, जनवरी 25 -- रुद्रपुर। खेल महाकुंभ के तहत 27 से 29 जनवरी तक होने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हैंडबॉल का ट्रायल मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग के ट्रायल में 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। हैंडबॉल बालक वर्ग अंडर-14 में अरुण, निखिल, सुमित राज, ललित, प्रशांत सागर, जितेंद्र राठौर, जय भारती, नमन, प्रियांशु अधिकारी, नैतिक मिश्रा का चयन किया गया है। वही प्रतीक्षारत खिलाड़ियों में गौरव मेलकानी, गौतम शर्मा, दिव्यांश अरोरा, कृष्णा और अंश यादव हैं। वहीं बालिका वर्ग अंडर-14 में अनुष्का शर्मा, सुहाना, तनिषा बिष्ट, भूमिका बिष्ट, कृतिका धपोला, दिव्यांशी बत्रा, उन्नति पाल, चंचल यादव, मिस्टी दास, पीहू विश्वास का चयन हुआ है। प्रतीक्षारत खिलाड़ियों में कौशिक झाम, काजल आर्य, खुशी कौरी, अंकिता धरामी और...