मुरादाबाद, फरवरी 20 -- मुरादाबाद में आयोजित सीनियर महिला ओपेन राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में अयोध्या की टीम चैंपियन बनी। अयोध्या ने वाराणसी को 32-25 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई दी। इससे पहले गोरखपुर और मुजफ्फर नगर की टीमें सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गईं। गुरुवार को फाइनल मुकाबला जैसे ही शुरू हुआ अयोध्या और वाराणसी के बीच एक-एक गोल के लिए स्पर्धा दिखने लगी। अयोध्या की राधा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ गोल दागे। अराधना त्रिपाठी, मुस्कान और दीया ने छह-छह गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। टीम से राजपति व सरिता ने तीन तीन गोल किए। वाराणसी की ओर से काजल पटेल, अनीसा सिंह ने खूब लोहा लिया। दोनों ने छह छह गोल किए। काजल पटेल ने भी पांच गोल कर टीम को खेल में बनाए रखा। अंत में अयो...