उरई, दिसम्बर 21 -- जालौन। सरकारी नल में डली सबमर्सिबल को हटाए जाने की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई। सिकरी राजा निवासी रामदास वर्मा, दीपक, नेक सिंह, रामशरण, गंगा प्रसाद, आदि एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में एक सरकारी नल लगा हुआ है जिसमे गांव के जुगलकिशोर जबरन दो साल से स्मार्सिबल डाले हुए हैं।इससे मोहल्ले वालों को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं और लोगों को पानी भरने में परेशानी हो रही है। उक्त सबमर्सिबल को हटाकरलोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...