सोनभद्र, अप्रैल 21 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत मकरा के गाढ़ा, कुंवारी, कुर्लिहवा आदि टोलों में हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है। जिसके चलते पेयजल की समस्या गहरा गई है। हर घर जल नल योजना से भी पानी आपूर्ति बंद कर देने से स्थिति और खराब हो गई है। मकरा ग्राम पंचायत के गाढ़ा में तीन हैंड पंपों में से दो सुख चुके हैं, तीसरा विद्यालय परिसर में है जिससे दूषित और पीला पानी निकल रहा है। ग्रामीण बलवंत यादव, राम विकास, पूनम, पूजा, उर्मिला, जिंदलाल, दिन दयाल, मोती, दशरथ, शिव लोचन, सोनाली आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि पिछले एक महीने से हर घर नल जल योजना का पानी नहीं आ रहा है। हैंडपंप गर्मी बढ़ने से पानी नहीं दे रहे हैं। एक कुंआ है उसमें घंटे भर इंतजार के बाद एक दो बाल्टी पानी निकलता है। जबकि ...