सिद्धार्थ, अगस्त 3 -- डिड़ई। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सोनफेरवा गांव में शनिवार को हैंडपंप में करंट उतरने से युवक की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया है। सोनफेरवा गांव निवासी मनोज सोनी (23) पुत्र स्व. राज सोनी के हैंडपंप से पानी का मोटर जुड़ा हुआ है। शनिवार की सुबह वह हैंडपंप से पानी निकालने गया तो उसमें करंट उतर रहा था। हैंडपंप छूते ही वह करंट की चपेट में आ गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट की चपेट में आता देख परिवार के लोगों ने शोर मचाया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। युवक की मौत हो चुकी थी। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्त ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम में ...