गढ़वा, फरवरी 2 -- गढ़वा। चिनियां थानांतर्गत रानीचेरी गांव निवासी नजमा खातून शनिवार को हैंडपंप पर पानी भरने के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि नजमा अपने घर के समीप स्थित हैंडपंप पर पानी लेने गई थी। उसी दौरान फिसल कर गिर कर बेहोश हो गई। घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। उसके बाद परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...