कौशाम्बी, मार्च 17 -- नगर पालिका मंझनपुर के कटरा नगर मोहल्ले के दो हैंडपंप सालों से ध्वस्त हैं। इनका रीबोर होना है। कई बार नागरिक इसके लिए शिकायती पत्र दे चुके हैं। इसके बावजूद इनका रीबोर नहीं करवाया जा रहा है। बिजली न होने पर पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती है। पेयजल की सप्लाई न होने से लोग परेशान हो जाते हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि हैंडपंपों का रीबोर करवा दिया जाए तो पेयजल समस्या से लोगों को निजात मिल जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...