गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- अमेठी। विकास खंड भेटुआ के अंतर्गत कोरारी लच्छनशाह गांव में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप बीते छह माह से खराब पड़ा है। सड़क के करीब स्थित इस हैंडपंप के खराब होने से ग्रामीणों के साथ ही राहगीर भी पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी के लिए उन्हें काफी दूर जाना पड़ता है। कई बार जिम्मेदार लोगों से शिकायत करने के बाद भी हैंडपंप नहीं बनवाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से हैंडपंप ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...