गंगापार, दिसम्बर 13 -- विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटी असरवई के प्राथमिक विद्यालय का हैंड पंप लगभग दस दिनों से खराब है इसके कारण विद्यालय के छात्र छात्राओं को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। ग्रामीण वीरेंद्र, सूर्यबली, राकेश कुमार आदि ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के पानी पीने का एक मात्र सहारा इंडिया मार्का हैंडपंप है और वह दस दिनों से खराब हो स्कूल के बच्चे मिड डे भोजन के बाद गांव में थाली साफ करने और पानी पीने के लिए जाते है। हांथ में थाली लेकर छात्रों को भटकना पड़ता है और परेशान होते ही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा विभाग के ही साथ विकास खंड जसरा के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है और पंचायत व विकास खंड जसरा की जिम्मेदारी भी बनती है किन्तु हैंड पंप नहीं बनवाया जा रहा है।इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी जसरा अखिले...